उप मण्डी बरोठा में घटिया व निम्न स्तरीय निर्माण कार्य देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
377

घटिया व निम्न स्तरीय निर्माण कार्य

देवास/बरोठा

बरोठा कृषि उपज मंडी समिति देवास की उपमंडी बरोठा में आरसीसी शेड का निर्माण कार्य प्रगतिशील हैं जिसका निर्माण बहुत ही घटिया व निम्न स्तर का किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में जो भी सामग्री उपयोग ली जा रही हैं वह बहुत ही घटिया एवं निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है जो कांक्रीट से भरे गए कालम हैं उनमें स्टील सरिया सेंटर में भी नहीं है कांक्रीट में चूरी डस्ट का उपयोग किया जा रहा है । निर्माण कार्य में उपयोग लिया जा रहा स्टील भी एस ओ आर के स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं है कालम भी गंजे हो रहे है।फुटिंग भी बहुत ही घटिया स्तर से की गई हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने बड़े स्ट्रक्चर से कितना भ्रष्टाचार कर खिलवाड़ किया जा रहा है शासन प्रशासन के उक्त निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य निर्माणाधीन स्ट्रक्चर को तूड़वा कर फिर से अच्छा निर्माण कार्य करवाया जाए क्योंकि घटिया निर्माण से ही भविष्य में घटनाएं घटित होती हैं क्योंकि निर्माण कार्य के कालम,फुटिंग निर्माण सामग्री घटिया हो ऐसे निर्माण कार्य की जांच पड़ताल कर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here