इतने बड़े कृषि विज्ञान मेले की सूचना नही जन प्रतिनिधि को

0
303

इतने बड़े कृषि विज्ञान मेले की सूचना नही जन प्रतिनिधि को

बरोठा :- बरोठा छेत्र के जनपद सदस्य राजेश सिलावटिया को जनपद से कृषि विज्ञान मेले की सूचना नही दी गई जिस पर जनप्रतिनिध ने नाराजगी व्यक्त की जब जनपद सी ओ से इस कार्यक्रम की जानकारी मांगी गई तो जनपद सी ओ का दोहरा रवैया सामने आया जब जनपद सदस्य ने पूछा कि यह किसके अन्तर्गत हुआ तो अधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग एवं जिला पंचायत का मामला है जब जनपद सदस्य ने कहा कि जो कृषि समिति बनाई गई उसका क्या काम है क्या यह जनपद के अंतर्गत नही आता तो फिर अधिकारी ने कहा कि यह जनपद के अंतर्गत आता है तो फिर मुझे सूचना क्यो नही तब अधिकारी ने कहा सूचना देना मेरा काम नहीं है आपको जहाँ शिकायत करना है वहां कर दो इतना कहकर जनपद सी ओ अपना केबिन छोड़ कर चले गए । जनपद सदस्य का कहना है कि जब बी जे पी की सरकार थी तब अधिकारी हमारी बात सुनते थे अब कॉंग्रेस सरकार बनी तब से हमे कुछ भी जानकारी नहीं दी जाती हैं अपनी ही सरकार मैं कांग्रेस के नेता की उपेक्षा की जा रही हैं कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायकों ने मंत्रियो पर आरोप लगाते हुए कहा था की मंत्री बिना लिफाफे के कोई भी काम नहीं कर रहे हैं ऐसा ही नीचे भी चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here