इंदौर हरदा रोड पर यात्री बस पलटी..दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,6 यात्री गम्भीर घायल

0
813

इंदौर हरदा रोड पर यात्री बस पलटी..दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,6 यात्री गम्भीर घायल
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर कालापाठा के पास धनतलाव घाट के नीचे पानी के पावर केंद्र के पास दोपहर एक बजे के लगभग इंदौर से खिड़कियां जा रही यादव बस एमपी 09 एप ए 3441 पलटी खा गई । यात्रीबस में 50 सवारी के लगभग यात्री सवार थे बस के पलटी खाने के बाद 30 से 40 सवारियों को चोट आई है वही 5 से 6 सवारी को गंभीर चोट आई हैंं।
जैसे ही पास के गांव कालापाठा में यादव बस पलटने की खबर लगी वैसेे ही ग्रामीणों व युवाओं ने पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु निजी वाहनों, वह एंबुलेंस, 108, 100 डायल,से उपचार हेतु बागली हाटपिपलिया कन्नौद इंदौर भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here