इंदौर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा एमपीपीएससी अभ्यार्थियों के लिये की गई विशेष पहल
इंदौर 4 फरवरी, 2021
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन हेतु एक साथ तीन साल की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इंदौर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा अभ्यार्थियों की सहायता हेतु की जा रही विशेष पहल के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले करंट इवेन्टकस तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित एमसीक्यू तथा मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले थ्री मार्कर पर “एमपीपीएससी-क्विज” आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यार्थी विभाग के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jdindore पर जाकर क्विज अंतर्गत दिये गये प्रशनों का उत्तर दे सकेंगे। एमपीपीएससी-क्विज के आधार पर प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया जायेगा।