आयुष औषधालय नेवरी द्वारा आरोग्यम कषाय और त्रिकटु चूर्ण का वितरण।
देवास नेवरी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वर्तमान परिदृश्य में आयुर्वेद सुरक्षा ढाल साबित हुआ है।सर्वविदित है कि पूरे देश मे कोरोना महामारी से लाखों लोगों को आयुर्वेद द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है।आयुर्वेद और योग इन दोनों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर हम हमारे जीवन को आरोग्य रखने में सफल हो सकते हैं।ये बात शासकीय आयुष औषधालय प्रभारी श्री संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताई।
श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमान जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम के दिशा निर्देशन में औषधालय ओ पी डी से नियमित त्रिकटु चूर्ण और आरोग्यम कषाय का वितरण किया जा रहा है।त्रिकटु चूर्ण को सामान्य रोगी भी उपयोग में ले सकते हैं जबकि आरोग्यम कषाय सिर्फ संक्रमित रोगियों हेतु ही उपलब्ध है।
श्री संजय शर्मा ने बताया कि हमारे औषधालय को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाकर अतिशीघ्र योग कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है।अभी लॉक डाउन होने की वजह से हमारे योग प्रशिक्षक द्वारा संक्रमित रोगियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा था।अनलॉक हो जाने पर शीघ्र ही ऑफ लाइन कक्षाएं आरम्भ कर दी जाएगी।साथ ही मेरे स्वयं के प्रयास से गांव के युवाओं का एक ब्लड डोनर ग्रुप तैयार किया जा रहा है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी औषधालय में चस्पा रहेगी,ताकि अतिआवश्यक होने पर हम संबंधित व्यक्ति को तुरंत ब्लड उपलब्ध करवा सकें।
श्री शर्मा ने समस्त क्षेत्र वासियों से आयुर्वेद और योग की विधाओं का लाभ उठाने आग्रह किया है।