आयात निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशिक्षण 17 दिसम्बर से

0
272

आयात निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशिक्षण 17 दिसम्बर से

निःशुल्क कार्यक्रम के लिए सेडमैप द्वारा आवेदन आमंत्रित

        देवास, 13 दिसम्‍बर 2020/ जिला समन्‍वयक सेडमैप नीता पंत ने बताया कि मालवा अंचल विगत वर्षों में आयात-निर्यात के क्षेत्र में न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि मध्यभारत के प्रमुख स्थान के रूप में विकसित हुआ है। कार्गो सुविधा व शासन की विभिन्न प्रोत्साहनकारी योजनाओं के कारण यहां से रेडीमेड वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण आधारित उत्पादों से लेकर कृषि उपज, औषध, पुष्प उत्पादन, हस्तशिल्प उत्पाद आदि सभी वस्तुओं का बहुतायत में निर्यात किया जा रहा है और अपेक्षा की जा रही है कि इसमें निरंतर वृद्धि होगी। भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत और लोकल फोर वोकल अभियान के तहत निर्यात को बढ़ावा देने पर जिलेवार विशेष ध्यान दिया जा रहा है औैर अनेक प्रोत्साहनकारी योजनाएँ लायी गई हैं।

     उन्होंन बताया कि इन्हीं संभावनाओं को दृष्टीगत् रखते हुए सेडमैप द्वारा देवास में पांच दिवसीय आयात-निर्यात प्रबंधन एवं प्रपत्रिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर से किया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में आयातक अथवा निर्यातक कम्पनी के गठन प्रक्रिया के साथ-साथ अन्तराष्ट्रीय बाजार में कार्यरत विश्वसनीय आयातक अथवा निर्यातकों की खोज कैसे की जाए, प्रभावी व्यावसायिक सौदा कैसे किया जाए, बैंकों के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय भुगतान, प्रभावी व्यवसायिक सौदेबाजी, माल बीमा, भुगतान–सुनिश्चितता व जोखिम प्रबंधन, आदि सभी विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही भारत शासन द्वारा इस क्षेत्र मे लागू प्रोत्साहनकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण हेतु आयात-निर्यात के क्षेत्र मे गहन अनुभवी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा मार्गदर्शन के साथ-साथ आयात-निर्यात व्यवस्थाओं में भी सक्रिय सहयोग दिया जाता रहा है।
     कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र कार्यरत उद्यमी स्वयं नामांकन करवा सकते है अथवा अपने अधिकारियों को नामांकित कर सकते है। इसके अलावा प्रबंधन क्षेत्र में अध्ययनरत युवा भी प्रशिक्षण के पात्र होंगे। प्रशिक्षण हेतु 25 स्थान निश्चित हैं। प्रशिक्षणार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जावेगा। विस्तृत जानकारी, आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) की जिला समन्वयक सुश्री नीता पंत से मोबाईल  नम्बर 8839473425 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here