आबकारी विभाग और उदयनगर पुलिस ने अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्यवाही की
कनाड नदी में और अन्य स्थानों पर की गई कार्यवाही
आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध किये
01 मोटरसाइकिल सहित 150 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 50 पाव देशी मदिरा प्लेन ,12 बोतल बियर जप्त तथा लगभग 16 हजार लीटर महुआ लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया
जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख 38 हजार 300 रुपये
देवास 16 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार देवास जिले में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन , सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह तथा एस डी ओ पी बागली श्री राकेश व्यास के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उदय नगर क्षेत्र के ग्राम पुंजापुरा, सीतापुरी, खुटखाल, भड़क में कनाड नदी में अवैध मदिरा के निर्माण के अड्डों पर दबिश दी गई। जिसमे बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं लहान बरामद हुआ।जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जिसमें एक मोटरसाइकिल,50 पाव विदेशी मदिरा विस्की,12 बोतल बियर, 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 16000 लीटर महुआ लहान , बरामद किया गया महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया ।बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख 38 हजार 300 रुपए है। आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी उदय नगर राजाराम वास्कले, आबकारी वृत्त प्रभारी प्रेम यादव, आबकारी उपनिरीक्षक निधी शर्मा, महेश पटेल , संदीप सिंह चौहान, उमेश कुमार, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, एवं पुलिस व आबकारी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।अवैध मदिरा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी ।
सत्यमेव जयते का उदयनगर पुलिस से प्रश्न है..क्या अभी तक पुलिस के संरक्षण में चल रहा था यह शराब बनाने का कार्य..?