आबकारी उड़नदस्ता द्वारा 2 लाख 31 हजार कीमत की 07 पेटी देशी विदेशी मदिरा,60 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 2 हजार लीटर महुआ लहान बरामद
देवास 11 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसी के मद्देनजर कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर को अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी के तारतम्य में उड़न दस्ता प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आज वृत्त सोनकच्छ में ग्राम बुधासा में काला पान की पहाड़ी से आरोपी मुकेश पिता भेरू सिंह के खेत पर आबकारी टीम पहुंची टीम द्वारा खेत पर बने कच्चे टप्पर की तलाशी लेने पर 06 पेटी देशी एवं 01 पेटी विदेशी मदिरा कुल 63 बल्क लीटर जप्त की गई, तथा फरार आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, साथ ही सर्चिंग के दौरान आबकारी टीम को देखकर पहाड़ी क्षेत्र में 02 मोटर साइकिल आरोपी वाहन को छोड़कर फरार हो गए जिनसे परिवहन की जा रही 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा 2 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया जिसे मोके पर पर विधिवत नष्ट किया गया। इस प्रकार आज की कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 2 लाख 31 हजार रुपए है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, राजकुमारी मंडलोई, महेश पटेल, तथा प्रेम यादव आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, अशोक सेन, दीपक टटवाडे, विकास गौतम, तथा संगीता यादव सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।