आनंद अधिकारी बने अभा ग्राहक पंचायत के नगर अध्यक्ष

0
185

आनंद अधिकारी बने अभा ग्राहक पंचायत के नगर अध्यक्ष

देवास। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन पैठणकर एडव्होकेट ने बताया कि ग्राहक पंचायत का ग्राहक सम्मेलन विगत दिनों शिशु मंदिर जवाहर चौक में सम्पन्न हुआ। ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सचिव मुकेश कौशल मुख्य अतिथि एवं मालवाप्रांत के प्रचार-प्रसार प्रमुख दिलीप जी देशपाण्डे के विशेष आतिथ्य में सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पंचायत के संगठनात्मक रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के पश्चात मुकेश कौशल ने ग्राहक पंचायत देवास नगर की कार्यसमिति के अध्यक्ष पद पर आनंद अधिकारी एड. को नियुक्त किया। जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। श्री अधिकारी के अध्यक्ष नियुक्त होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत शर्मा, अभिाषकगण मनोज निगम, गोपाल पंवार, संजय दुबे, आनंद सोलंकी, ग्राहक पंचायत के सचिव अशोक गायकवाड़, उपाध्यक्ष जनार्दन पैठणकर ने बधाई देते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here