देवासदेशधर्मप्रदेश आध्यात्मिक संस्था श्री राम शरणम् द्वारा अमृत वर्षा का कार्यक्रम संपन्न बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - December 8, 2019 0 497 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ आध्यात्मिक संस्था श्री राम शरणम् द्वारा अमृत वर्षा का कार्यक्रम संपन्न बरोठा = नगर की धाकड़ धर्मशाला में आध्यात्मिक संस्था श्री राम शरणम् द्वारा अमृत वर्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संत श्री इंदर सिंह जी नागर द्वारा भक्तजनों को जीवन सुखी, सात्विक, समृद्धि कैसे आए इस बारे में उन्होंने कहा हम अपनी संतानों को आध्यात्म से जोड़ कर संस्कारों का सिंचन नहीं करेंगे तब तक राष्ट्र और समाज का भला नहीं कर सकते हमें रामजी के आदर्श को जीवन में उतारना होगा घर-घर में शास्त्रों का अलख जगाना होगा! घर-घर में सत्संग और शास्त्रों की शरण में जाना होगा। कार्यक्रम में मातृ शक्ति के साथ गांव के पधारे सैकड़ों भक्तों ने अध्यात्म का लाभ लिया इस मौके पर गांव के वरिष्ठ गण जगदीश जायसवाल सर फूल सिंह सर, निर्भय सिंह नागर (पूर्व सरपंच),सुरेंद्र सिंह बापू बंसीलाल नागर जी सेठ अमरदीप नागर गोपिकिसन नागर आनोप जागीदार संतोष नागर अग्निबाण पत्रकार नितेश नागर आदि ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम में पधार कर अपने जीवन को धन्य किया