आज 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर

0
281

आज 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे

देवास जिले में अब तक कुल 64 पॉजिटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये

जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या 30

            आज देवास जिले में  04 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के 01 पॉजिटिव मरीज का इनडेक्स अस्पताल इन्दौर तथा 01 मरीज का जिला चिकित्सालय देवास तथा 02 पॉजिटिव मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल चल रहा था। आज इनकी दुसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर तथा स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई।  इसके साथ ही अन्य 04 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया। 
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के.सक्सेना ने बताया कि देवास जिले के कुल 103 पॉजिटिव मरीज आज दिनांक तक पाये गये। इन पॉजिटिव मरीजों में से 64 मरीज कोरोना मुक्त हुये है एवं 30 एक्टीव मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज जिला चिकित्सालय देवास से कोरोना मुक्त हुये  मरीज को डाॅ. एमएस गोसर आरएमओ के द्वारा सुरक्षा कीट देकर एवं अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा  स्वागत कर अस्पताल से छुटटी दी गई। इसी प्रकार अमलतास एवं इन्डेक्स अस्पताल से भी स्वागत कर मरीजों को छुटटी दी गई। इस अवसर पर मरीजों ने कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत देवास  श्रीमती शीतला पटले सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सिविल सर्जन सह कोविड अस्पताल नोडल अधिकारी डॉ. अतुल बिड़वई एवं चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here