आज फिर 5 रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद देवास में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अर्धशतक पार हुई

0
322

आज फिर 5 रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद देवास में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अर्धशतक पार हुई

देवास में कोरोना covid-19 का कहर जारी है ।हर रोज मरीज की संख्या बड़ रही है ।आज फिर 5 रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद देवास में कोरोना की संख्या अर्धशतक पार कर गई।
देवास में कोरोना मरीज की संख्या 53 हो गयी है ।अभी तक कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मोत हो चुकी है ।देवास में 31 मरीजो का उपचार चल रहा है। थोड़ी सुखद खबर यह है कि अभी तक 14 कोरोना के मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं ।

सत्यमेव जयते खबर. com की सभी से अपील है कि इन परिस्थितियों में कोशिश करें कि घर में ही रह कर कार्य करें बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकले ।
घर पर ही रह कर इस अदृश्य बीमारी को मात दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here