आज आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 4 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव
◆- आज जाॅच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -286
◆ -आज लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -196
◆ -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00
◆ -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-192
◆ -आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-04
न्यू पाजीटिव जानकारीः-
1 निवासी बी.एन.पी.कालोनी पुरूष 68 वर्ष (लैब-अमलतास देवास से)
- निवासी बी.एन.पी.कालोनी पुरूष 03 वर्ष (लैब-अमलतास देवास से)
- निवासी बी.एन.पी.कालोनी , महिला 29 वर्ष (लैब-अमलतास देवास से)
- निवासी इटावा देवास , पुरूष 25 वर्ष (लैब-अमलतास देवास से)
आज दिनांक- 03.07.2020 सायं 05.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रारंभ से आज दिनांक तक कि स्थिति में अप्डेट्स रिपोर्ट निम्नानुसार -
◆ आज दिनांक तक जाॅच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -7903
◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -7496
◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-407
◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -227
◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-190
◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-27