आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु सात समूह को सात लाख रू ऋण राशि स्वीकृत की
देवास/चिडावद
चिड़ावद निप्र मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक चिड़ावद शाखा द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु सात समूह को सात लाख रू ऋण राशि की स्वीकृति दी गई मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चिड़ावद के प्रबंधक मोहन परिहार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 2021 हेतु उक्त योजना के तहत शाखा को 18 समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लक्ष्य था जो 11 समूह को पूर्व में वितरित किया जा चुका है शेष सात समूह को आज स्वीकृति प्रदान कर दी गई कार्यक्रम ग्राम पंचायत चिड़ावद में आयोजित किया गया इस दौरान गांव के सरपंच रुस्तम पटेल बैंक ऑफ इंडिया टोककला एवं टोंक खुर्द प्रबंधक एवं एन आर एल एम के तपन वर्मा कविता गोड तथा चिड़ावद बैंक कर्मचारी लोकेश मंडलोई उपस्थित थे एवं ग्राम पंचायत के विष्णु प्रसाद आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे यह जानकारी पत्रकार नन्नू पटेल ने दी