आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
कांटाफोड़ – आगामी त्योहारो रक्षाबंधन, मोहर्रम, जन्म अष्टमी, बुजरिया को
लेकर शान्ति समिति की बैठक थाना परीसर मे सतवास तहसीलदार प्रियंका चौरसिया, टी आई लीला सोलंकी की उपस्थित में संपन्न हुई मीटिंग में आगामी त्योहारों पर आपसी सामंजस्य स्थापित कर त्यौहार मनाएं जाने की बात कही जिसमें डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा त्यौहार पर निकलने वाले जूलूस भी प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी आपत्ति जनक मेसेज आने पर तुरंत जानकारी दे। मीटिंग में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, लोहारदा सीएमओ आधार सिंह, कांटाफोड़ नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी, अंजुमन कमिटी, सदर रमजान शेख, मजीद टेलर, ब्रजमोहन तिवारी, मुकेश राठौर, सत्यनारायण तिवारी, संतोष चोबे, हामिद खान, पुरुषोत्तम बियानी, निर्मल पुरोहित, सुशील पसारी, वहिद मास्टर, रज्जाक खा, नीलू अरोरा, आमीन खान, हारून खान, जब्बार शाह, मंसूर ठेकेदार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।