आई.टी.आई परिसर देवास में हुआ एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले में 1 हजार 259 आवेदकों का विभिन्न कम्पनियों में चयन ———-
2 हजार 278 आवेदकों ने रोजगार मेले में रोजगार के लिए करवाया अपना रजिस्ट्रेशन
देवास 04 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा आई.टी.आई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी वीएस चौहान ने बताया कि मेले मे प्रदेश स्तर की 24 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया। रोजगार मेले मे लगभग 3 हजार बेरोजगार आवेदक सम्मिलित हुए तथा 2 हजार 278 आवेदकों द्वारा रोजगार हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रोजगार मेले में कुल 1 हजार 259 आवेदकों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा अलग-अलग पद पर चयन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में उपस्थित एक दिव्यांग आवेदक का भी मेला स्थल पर ही चयन कर आफर लेटर दिया गया। रोजगार मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओ के लिये कैरियर मार्गदर्शन प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मेले मे सम्मिलित प्रमुख कम्पनिया मेसर्स सनफार्मा देवास द्वारा 38, मेसर्स व्ही.ई. कमर्शियल (आयशर) देवास द्वारा 100, मेसर्स श्री तिरूपति बालाजी पिथमपुर द्वारा 51, मेसर्स डेक्कन टेक्नोसाल्युशन लि इन्दौर द्वारा 70, मेसर्स प्रथम सर्विसेस प्रा. लि. इन्दौर द्वारा 60, मेसर्स बेसिक ऐकेडमी इन्दौर द्वारा 40, मेसर्स व्ही.पी. सीलवेक्स द्वारा 27, पिथमपुर टुल्स प्रा.लि. देवास द्वारा 36, हिमांशु साफट टेक प्राजेक्शन द्वारा 18, प्रिजम एचआर जानसन देवास द्वारा 15 एवं अन्य कम्पनियो द्वारा मेला स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा अपनी विभागीय प्रदर्शनी लगाई गई।