आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सुती कपड़े के मास्क बनाकर घर घर वितरण किए गए देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
380

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सुती कपड़े के मास्क बनाकर घर घर वितरण किए गए

सफलता की कहानी” आँगनबाड़ी केन्द्र 05 बरोठा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण सिसोदिया।। ग्राम बरोठा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण सिसोदिया,के द्वारा वार्ड में वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के दौरान निरंतर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। हर एक व्यक्ति को समझाइश दी जा रही है कि वह अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें घर से बाहर जाने पर मुंह पर मास्क का प्रयोग करें।सर्दी-खांसी होने पर अस्पताल में जांच करवाएं,बार-बार हाथ को धोएं वह सैनिटाइजर का उपयोग करें,भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जावे व 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें यह सब समझाया गया।इस दौरान गर्भवती व धात्री महिला का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है।हितग्राहियों को उनके घर- घर जाकर (THR)टेक होम राशन दिया जा रहा है कोई बच्चा या महिला टीकाकरण से वंचित है।तो अस्पताल से जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।3 से 6 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर दलिया वितरण किया गया वह आयरन सायरप पिलाया गया। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे,अगर लॉकडाउन के समय किसी बालिका का जन्म हुआ हो तो,उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने की समझाइश दी गई।। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण सिसोदिया के द्वारा इस महामारी के दौरान एक पहल की गई की घर पर ही सूती कपड़े के मास्क बनाये गए ताकि गरीब वर्ग के व्यक्ति को आसानी से मास्क प्राप्त हो सके,एवं कार्यकर्ता द्वारा मास्क को घर-घर जाकर वितरण किया गया। (परियोजना, देवास ग्रामीण). सेक्टर, बरोठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here