देवासप्रदेश अवैध शराब का गढ़ बना बरोठा बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - January 5, 2020 0 932 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ अवैध शराब का गढ़ बना बरोठा बरोठा = बरोठा व आसपास के ग्रामीण इलाके में बरोठा ठेकेदार द्वारा शराब अवैध तरीके से बोलेरो गाड़ी में शराब भरकर विक्रय की जा रही हैं साथ ही अंग्रेजी शराब दुकान के पास देसी मदिरा भी अवैध रूप से बेची जा रही हैं इस और भी आबकारी विभाग को ध्यान देना होगा जहां कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार जिला केंद्र पर कार्यवाही की जा रही है उसी प्रकार बरोठा क्षेत्र में भी ठेकेदार पर कार्यवाही की जाना चाहिए पूर्व में भी कई बार बरोठा ठेकेदार की खबर अखबारों में प्रकाशित की गई एवं आबकारी बीट अधिकारी पटेल साहब को भी इस बात से अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ठेकेदार पर नहीं की गई अगर आबकारी विभाग बरोठा ठेकेदार की गतिविधि पर नजर रखकर कार्रवाई करते हैं तो बहुत बड़ी सफलता मिल सकती हैं