अवैध रूप से वध हेतु ले जाते हुए गोवंश को पकड़ने में देवास पुलिस को मिली सफलता।

0
356

अवैध रूप से वध हेतु ले जाते हुए गोवंश को पकड़ने में देवास पुलिस को मिली सफलता।

पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल द्वारा गोवंश वध एवं गोवंश के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में आज दिनांक 21 /३/2021 को थाना प्रभारी नहार दरवाजा मुकेश इजारदार ने अपनी टीम को मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने हेतु बायपास रोड पर रवाना किया , जहां पहुंचकर थाना नाहर दरवाजा की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए निशानी वाले वाहन का पीछा कर घेराबंदी कर उसे गुजरात ढाबे के सामने बाईपास पर रोका ।‌ वाहन नंबर यूपी 80 बीजे 9968 में 10 गाय, 06 बछड़े भरे थे, जो कि गोवंश वध हेतु महाराष्ट्र की ओर ले जाए जा रहे थे ‌, ले जाने वाले के नाम फकीरा पिता सिराजुद्दीन उम्र 31 साल निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश , रईस पिता मोहम्मद उस्मान उम्र 50 साल निवासी रुनकता जिला आगरा, अशरफ पिता उस्मान उम्र 26 साल निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा । वाहन को शंकरगढ़ गोशाला ले जाकर गो वंश को मुक्त कराया बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध गोवंश वध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया
थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गोवंश वध एवं अवैध परिवहन पर नजर रखी जा कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
आरोपीगण शमशाबाद जिला आगरा की तरफ से अवैध रूप से गोवंश को बुरी तरह ठूंस ठूंस कर भरकर वध करने की नियत से एबी रोड होते हुए महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे थे।

आरोपी गण के पास से 02 मोबाइल एवं ₹4050 , 10 चक्का ट्रक जिसका क्रमांक यूपी 80 बीजे 9968 कीमती लगभग ₹1000000 जिसमें 10 गाय व 06 केड़े जिनकी कुल कीमत ₹111000 है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री मुकेश इजारद।र, उप निरीक्षक पीएस दलोदिया, आरक्षक 676 नवदीप, आरक्षक 694 राजेंद्र , आरक्षक उदय प्रताप , आरक्षक चालक संजय का सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here