अवैध बिल्डिंग पर चला नगर निगम का बुलडोजर
देवास के AB रोड़ स्थित अभिलाषा होटल के समीप बनी इमारत का MOS नहीं छोड़ने पर बिल्डिंग पर चला नगरनिगम का बुलडोजर..
मध्यप्रदेश में भू माफियाओं पर कार्रवाई के कमलनाथ सरकार के आदेश के बाद देवास में भी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगरनिगम की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में आज भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम का अमला एबी रोड स्थित जीतू गुप्ता की पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को तोड़ने जा पहुंचा। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में एम ओ एस नहीं छोड़ा गया था, जिसके चलते नगर निगम बुलडोजर द्वारा इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की गई। नगर निगम का बुलडोजर इस इमारत के अवैध हिस्से पर चला।
दरअसल आज नगर निगम का अमला एबी रोड पहुंचा। यहां अभिलाषा होटल के समीप बन रही जीतू गुप्ता की बिल्डिंग की नपती नगर निगम के इंजीनियरों ने की। उसके बाद इमारत का बड़ा हिस्सा अवैध पाए जाने पर नगर निगम का बुलडोजर उस पर चलाया गया।दोपहर बाद शुरू हुई इस कार्रवाई के चलते यहां पुलिस का भारी अमला मौजूद रहा। इमारत पर बुलडोजर चलता देख यहां भारी भीड़ जमा हो गई। नगरनिगम के भवन अधिकारी सहित कई इंजीनियरों की मौजूदगी में उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई।