अभाविप द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
216

अभाविप द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

देवास/टोंकखुर्द

अभाविप द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती व महिला सशक्तिकरण पर दिए गए उद्बोधन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर टोंकखुर्द महाविद्यालय में पहले मां लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया फिर प्राचार्य पी मूंदड़ा द्वारा उद्बोधन व नरेंद्र जी सरिया डॉक्टर बबीता अग्रवाल कौशल्या सुतार सरवन सर रवि राठौर ए बी वी पी शिवम भगत अजय पटेल अश्विन व्यास अरविंद क्लेश रिया लखन नागदिया देवेंद्र पटेल हरिओम पटेल एवं अनेक छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर नरेंद्र जी सैया ने की एवं आभार एबीवीपी नगर अध्यक्ष रवि राठौर ने माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here