जिले में अब तक 727.04 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज..
जारी मानसून सत्र में दिनांक 19 अगस्त 2019 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 727.04 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक सर्वाधिक सोनकच्छ में 1060, टोंकखुर्द में 909, खातेगांव में 799, बागली में 703, उदयनगर में 696.40, सतवास में 673, कन्नौद में 675, देवास में 541 तथा हाटपीपल्या में 487 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
24 घंटे में 7.56 मिमी वर्षा दर्ज की गई
पिछले 24 घंटों में 7.56 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिसमें कन्नौद में 38, सोनकच्छ एवं खातेगांव में 10-10, सतवास में 4, उदयनगर में 3, देवास में 2, बागली में 01 तथा टोंकखुर्द एवं हाटपीपल्या में शून्य मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पिछले साल 471.39 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 471.39 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें सोनकच्छ में 921, हाटपीपल्या में 573, उदयनगर में 509.20, कन्नौद में 468, बागली में 440, देवास में 402.30, खातेगांव में 398, टोंकखुर्द में 312, सतवास में 219 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।