अपने वीर सपूत मुकेश कुमार पटेल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

0
624

चिडावद निप्र अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब हाल ही में लेह लद्दाख शहीद हुए हवलदार मुकेश कुमार पटेल पार्थिव देह पैतृक गांव चिडावद पहुंची जहां पहले से ही जनसैलाब उमड़ा हुआ था दूर-दूर से आए लोग भारत माता की जय मुकेश भैया अमर रहे हिंदुस्तान जिंदाबाद राजू बाई का लाल अमर रहे राष्ट्रीय गीतों के साथ डीजे बैंड बाजे चल रहे थे अमर शहीद के सम्मान में युवाओं में काफी जोश दिखा हवलदार मुकेशकुमार पटेल का पार्थीव देह लेकर सेनाके अफसर लेकर महू से प्रस्थान करेंगे बिहार रेजिमेंट के कर्नल एच लुंगवा मेंताई व SDOP प्रशांत भदौरिया ने मुक्ति धाम का जायजा लिया
वही अपने लाडले भाई की अगवानी के लिए युवाओं ने वंदनद्वार तथा बेटियों ने पूरे सड़क मार्ग व मुक्ति धाम मैं रंगोलियां बनाई मैं लाडले हवलदार मुकेश कुमार पटेल को नम आंखों से स्वागत जगह-जगह फुल वर्षा कर किया गया एक ही खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेशयाम बागवाला क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर लाल मंडलोई भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल शशिकांत यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज रजानी हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी सुरेश आर्य बहादुर मुकाती राजेंद्र देथलिया लीलाधर देथलिया वरिष्ठ पत्रकार शिवजीराम पटेल रामचंद्र नेताजी ग्राम सरपंच रुस्तम पटेल पूर्व सरपंच कमल चंद्रवंशी ग्राम पंचायत भेरवा खेड़ी ब्रह्मानंद मुकाती राम प्रसाद चौधरी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित स्वागत किया कीटनाशक दवाई एसोसिएशन ने स्वागत किया अखिल भारतीय कंजर समाज ने स्वागत किया अटल ग्रुप ने स्वागत किया गीता पाठ मंडली ने पाठ सुनाया हजारों ग्रामीण जन उपस्थित थे शहीद हवलदार मुकेश कुमार पटेल को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here