अन्नदाताओ की समस्या हल नही हो रही देवास तहसील के सन्नोड मे करीब 12000कुन्टल गेहू तुलना रह गया 1 तारीख से पोर्टल बन्द है
नाराज किसानो ने भारतीय किसान सँघ के बेनर तले धरना दे दिया
सन्नोड एँव नारीयाखेडी मे किसानो का तिसरे दिन भी थरना जारी
करीब 110 किसानो का 12000कुन्टल गेहू नही तुला 26 मई को टोकन बाटे थे किसान इतजाँर मे 12 दिन से खडे है बिचोली के किसान मेसरसिह मोर्य की आयसर का भाडा दो हजार रु रोज से 18000₹ लग गये आयसर आज भी सन्नोड सोसायटी मे खडी है अशोक शिवजीराम 236कुन्टल सत्यनारायण पटेल 340 कुन्टल मुकेश सावत 311 कुन्टल हेमसिह बजेसिग 181 कुन्टल रह गया
2 जून से पोर्टल बन्द कर दिया गया है
धरना स्थल पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सुर्या जिला अध्यक्ष गोरधन पाटीदार कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सर्वेश केलवा ने सम्बोधित किया
पूर्व विधायक मनोज चोधरी दोपहर 1-30 बजे थरना स्थल पर पहुचे उन्होने किसानो गेहू तुलाने कै लिए आश्वस्त किया कल पोर्टल खुलने की सम्भावना है
फिर माने किसान थरना स्थगित किया