अनन्त चतुर्दशी चल समारोह
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विगत कई वर्षों से अनंत चतुर्दशी चल समारोह में झांकियां प्रदर्शित की जाती रही हैं, साथ ही प्राधिकरण द्वारा इंदौर की प्रमुख कपड़ा मिलो के झांकी निर्माताओं को आर्थिक रूप से भी मदद की जाती है ।इस वर्ष भी प्राधिकरण द्वारा 3 झांकियों का निर्माण किया गया है इसके अंतर्गत प्रथम झांकी में इंदौर विकास प्राधिकरण के विकास पर आधारित झांकी जिसमें पिपलियाहाना ओवर ब्रिज को दर्शाया गया है द्वितीय झांकी में जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े प्रसंग पर आधारित प्रभु श्री राम और केवट मिलन केवट द्वारा प्रभु श्री राम को नाव द्वारा गंगा पार कराते हुए दर्शाया गया है। तृतीय झांकी में बुद्धिमता प्रसंग पर आधारित श्री कार्तिकेय द्वारा पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए श्री गणेश द्वारा माता-पिता का प्रदर्शन आकर बुद्धि की श्रेष्ठता को दर्शाया गया है प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शित की जा रही इन नयनाभिराम झांकियों के साथ भजन मंडली एवं भजन गायक भी रहेंगे जो पारंपरिक भजनों के साथ माहौल को पारंपरिक परिवेश से पूर्ण कर देंगे