अधिक बारिश होने से किसानों की सोयाबीन के साथ अन्य फसलें भी चोपट

0
536

भमोरी/ प्याज का रोप गला
भमोरी रबी फसल के लिए नासिक प्याज भमोरी के कई किसानों ने महंगा बीज खरीद कर रोपा तैयार करने के लिए 1 महीने पहले डाला था लगातार बारिश से करीब 40 बीघा का रोप पीला पढ़कर गल रहा है किसान विक्रम भूत संतोष सेठ सूरजमल मंडलोई हुकमचंद सरपंच दिनेश सर अंबाराम खुशाल राजमल मामा कमल नागर ने बताया कि हमने करीब 16 सो रुपए किलो का नासिक प्याज का रोपा तैयार करने के लिए बीज डाला था वह गल कर खत्म हो गया इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा साथ ही अगली फसल के लिए रोपे की कमी भी आएगी और प्याज़ का रकबा कम होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here