अज्ञात बदमाश 29 लाख से अधिक रुपये से भरा ATM ही कार से बांधकर घसीटते हुए ले उड़े

0
350

अज्ञात बदमाश 29 लाख से अधिक रुपये से भरा ATM ही कार से बांधकर घसीटते हुए ले उड़े

मप्र के सतना में एक सनसनीखेज घटना हो गई जिसमें अज्ञात बदमाश 29 लाख से अधिक रुपये से भरा ATM ही कार से बांधकर घसीटते हुए ले उड़े।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें एटीएम को कार से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जाते हुए दिख रहा है। मामला गत गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी देर रात करीब एक बजे अमरपाटन थाना इलाके की है। यहां एसबीआई के एटीएम रूम में बदमाश घुसे और मशीन को कार से बांधा और तेज रफ्तार में उसे उखाड़कर ले गए।
इस अजीबोगरीब तरीके से हुई वारदात से इलाके के लोग भी चौके हुए है कि आखिर एटीएम को उखाड़कर कार से बांध घसीटते हुए ले जाने के बाद भी किसी ने उन्हें नहीं देखा। पुलिस को भी इस बात की सूचना आज सुबह मिली।
बताते हैं एटीएम में 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि थी। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। बदमाशों के साथ उस कार की भी तलाश भी की जा रही है जिसके पीछे एटीएम बांधा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here