अजनास से निकलने वाली मां नर्मदा की भव्य चुनरी यात्रा की बैठक संपन्न

0
218

अजनास से निकलने वाली मां नर्मदा की भव्य चुनरी यात्रा की बैठक संपन्न

खातेगांव/देवास

19 फरवरी 2021 को सुबह 8:00 बजे अजनास से मां नर्मदा की भव्य चुनरी यात्रा निकलेगी यह अगरदा भिलखेङी चिचली राजौर होते हुए बागदी संगम पर 1:00 बजे पहुंचेगी एवं वहां पर भंडारा एवं प्रसादी होगा इस यात्रा का मेन उद्देश्य लोगों में सद्भावना पैदा करना एवं लोगों को संगठित करना है यात्रा संयोजक डालचंद जाट ने बताया कि हर साल नर्मदा जयंती पर यह यात्रा अजनास से बागदी संगम पर निकलती हैं और उसी तारतम्य में इस साल भी यह यात्रा भव्य रुप से निकलेगी जिसमें पिछले वर्ष भी भारी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया था एवं क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा में सम्मिलित हुए थे भानु सप्तमी 19 फरवरी को विशेष योग होने के कारण इस यात्रा का विशेष महत्व है इस यात्रा के प्रभारी अनिल जायसवाल जी को बनाया गया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here