अगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
134

अगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बरोठा अगामी त्यौहार नवरात्रा पर्व एवं दशहरे व ईद को लेकर बरोठा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार शाम को संपन्न हुई इस दौरान उपस्थित एसडीओपी बागली राकेश व्यास व थाना प्रभारी अविनाश सिंह सेंगर ने बैठक में कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी और शांति सद्भाव भाई चारे के साथ पर्व मनाने की बात कही बैठक में उपस्थित लोगों ने भी त्यौहार को लेकर अपने अपने सुझाव रखे इस दौरान उपस्थित ग्रामीण सरपंच जयंत नागर भंवर सिंह नागर कैलाश प्रजापति राजेश गुप्ता अनोप जागीरदार संजय सौलीवाल जितेन नागर दीपक नायक मयंक मेहता धर्मेंद्र नागर पवन नागर जाकिर मंसूरी एसआई पतिराम डावरे आशीष राठौर कपिल नरवरेे आदि सहित पुलिस स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे