अखिल भारतीय मेयर इन काउंसिल की कार्यकारिणी की बैठक देवास में

0
31
  • अखिल भारतीय मेयर इन काउंसिल की कार्यकारिणी की बैठक देवास में
    देवास। अखिल भारतीय मेयर इन काउंसिल की बैठक 23 सितम्बर को सुबह 09 से सायं 5 बजे तक होटल रामाश्रय पेराडाइज देवास में संपन्न होगी। जिसमें संपूर्ण देश से महापौर एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। आहूत मेयर इन काउंसिल की बैठक में राष्ट्रीय स्तर से विभिन्न शहरों के महापौरों का आगमन होगा। पूरे भारत से मेयर इन काउंसिल की कार्यकारिणी सदस्य महापौर के साथ म.प्र. के सभी नगर निगमों के महापौर भी पधार रहे है। जिसमें प्रदेश से बाहर से आने वाले महापौर एक दिवस पूर्व 22 सितम्बर रविवार को पधारेंगे तथा शेेष सभी महापौर 22 सितम्बर रात्रि एवं 23 सितम्बर सुबह 8 बजे तक देवास पधारेंगे। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पधारे सभी महापौर की स्वागत बेला के पश्चात होटल रामाश्रय में सुबह 9 बजे से बैैठक का उद्घाटन होगा। उद्घाटन में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन होगा तत्पश्चात कार्यशाला का शुभारंभ होगा जिसमें सभी अतिथियों के साथ देवास नगर निगम के सभी परिषद सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला के पश्चात भोजन होगा। भोजन के पश्चात पुनः महापौर कार्यकारिणी की पृथक से बैठक आरंभ होगी जिसमें पूरे देश से कार्यकारिणी के सदस्य महापौर एवं म.प्र. के सभी महापौर अपने विचार साझा करेंगे। चाय के पश्चात 4.30 बजे पधारे अतिथि बिलावली स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे रामाश्रय पेराडाइज पर बैठक का समापन होगा। बैठक में आंध्रप्रदेश कुमोल, असाम गुवाहाटी, छत्तीसगढ रायपुर, दिल्ली, गुजरात सूरत एवं गांधीनगर, हिमाचल प्रदेश शिमला, कैरला कोजीकोडी, पंजाब चंडीगढ़, राजस्थान जयपुर, सिक्कीम गंगटोक, उत्तर प्रदेश आगरा, पंजाब अभोर तथा मध्यप्रदेश के सभी महापौर पधार रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here